उत्तराखण्ड

देहरादून:> मौसम विज्ञानिक विक्रम सिंह ने वीडियो जारी कर की अपील, बुधवार को भारी वर्षा रेड अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। देहरादून में मौसम विभाग ने 9:00 से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी किया मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है जबकि शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होकर बरसा होगी. इस बीच मौसम विभाग ने 112 मिलीमीटर बरसात में रिकॉर्ड की है जबकि सतपुली में 111 रिखणीखाल में 94.5 नैनीताल में 81 देवीधुरा में 87 रुद्रप्रयाग में 68 सैंसुइ में 55. 5 पोखरी में 54 कोटद्वार में 52. 5 प्रतापनगर 50.5 भीमताल अल्मोड़ा में 48 श्रीनगर में 45. 5 जनकपुर में 45.5 रानी माजरा.गोचर .चोरगलिया मथेला में 44. ऋषिकेश में 43 देवप्रयाग में 42.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है। उधर मौसम विभाग ने 12 जुलाई को भी नैनीताल. चंपावत. उधमसिंह नगर तथा पौड़ी जनपदों में भारी से बहुत भारी तथा अत्यंत भारी बरसात और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है

मौसम वैज्ञानिक डॉ० विक्रम सिंह ने संवेदनशील इलाकों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम भूस्खलन तथा कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने से भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण नदी नालों के उफान आने की संभावना है तथा लोगों को सचेत रहने की अपील मौसम विभाग ने दी।