उत्तराखण्डजॉब अलर्ट

दूध के रेटों में 3 रुपये वृद्धि व सचिवों को देंगे बीमा लाभ: मेहता

खबर शेयर करें -

जायका परियोजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को दिए स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के टिप्स, शांतिपुरी में जल्द खुलेगा सायलेज व भूसा गोदाम

उधमसिंहनगर दुग्ध संघ ने शांतिपुरी नंबर 3 में सोमवार को जायका परियोजना के तहत दुग्ध उत्पादकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता ने आगामी 17 अप्रैल से 3 रुपया प्रति लीटर दूध के रेटों में वृद्धि करने, समिति सचिव को बीमा लाभ एवं स्टाई फंड की व्यवस्था दुग्ध समितियों तथा संघ के साझा प्रयासों से कराने, उत्पादकों के दूध का दैनिक भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कराने साथ ही ग्रीष्म एवं शीतकाल में निशुल्क चारा बीज दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने 75 प्रतिशत सब्सिडी पर साइलेज एवं 50 प्रतिशत सब्सिडी पर भूसा दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराने का वादा किया। निदेशक दुग्धसंघ इंदर मेहता ने जल्द ही शांतिपुरी में भूसा एवं साइलेज गोदाम बनाने की बात कही। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने दुग्ध संघ की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने तथा उत्पादकों के हित में यथासंभव दुग्ध मूल्य वृद्धि किए जाने की बात पुरजोर तरीके से उठायी। जायका परियोजना के प्रबंधक एचएस कुटौला ने दुग्ध उत्पादकों को स्वच्छ दुग्ध उत्पादन हेतु गौशाला प्रबंधन, स्वच्छ दुहान, जैविक चारा प्रबंधन एवं तकनीकी दुहान को अपना कर अधिक मुनाफा कमाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम को प्रधान चंद्रकला विशाल कोरंगा, पशु चिकित्सक डॉक्टर केएल यादव, पी एण्ड आई कुंदन पांडे एवं पूर्व डायरेक्टर नेत्र सिंह देउपा ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मार्ग प्रभारी किरन माजिला, सचिव गिरधारी सिंह मेहता, ललित मोहन जोशी, पर्यवेक्षक मुकेश सिरोही, ईश्वर सिंह नेगी, जीवन पाठक, गणेश चंद्र जोशी, देव सिंह कोरंगा समेत दर्जनों दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।