सर्वाधिक कूड़ा निस्तारण शुल्क जमा कराने वाले वार्ड सदस्य होंगे सम्मानित
शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण एवं शुल्क जमा कर ने के संबंध में वार्ड सदस्यों एवं महिला समूहों की बैठक प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुरप्रीत कौर ने ग्रामीणों को आगामी एक जून से घर-घर कूड़ा कलेक्शन प्रक्रिया को सत प्रतिशत लागू करने तथा सर्वाधिक कूड़ा कलेक्शन शुल्क जमा करने वाले वार्ड सदस्यों को ग्राम सभा की खुली बैठकों में सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छ भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर निकट भविष्य में व्यापक अभियान चलाए जाने हैं। जिसके तहत आगामी एक जून से ग्राम सभा के प्रत्येक घर तक कूड़ा कलेक्शन वाहन पहुंचेगा। जो घरों से कूड़ा कलेक्शन करने के साथ ही 50 रूपये प्रति माह के हिसाब से शुल्क भी जमा करेंगे। जिसमें वार्ड सदस्यों की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी और वार्ड में सत प्रतिशत कलेक्शन चार्ज जमा करने तथा कूड़ा कलेक्शन कर निस्तारण केंद्र भिजवाने वाले वार्ड सदस्यों को ग्राम सभा की खुली बैठकों में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, महिला समूह की अध्यक्ष कविता तिवारी, मंजू राणा, रेखा जोशी, चंद्रा देवी, पूजा कोरंगा, मंजू खेलिया, भावना कोरंगा, गीता मटियानी, किरन बिष्ट, भागी देवी, नन्दी देवी, बसंती अधिकारी, विमला देवी, हंसी मटियानी, तुलसी रौतेला आदि मौजूद रहे।