नगला में अनियंत्रित कैंटर ने दुकान पर खड़ी कार को मारी टक्कर, हुई क्षतिग्रस्त
नगला में पशु आहार से लदे एक अनियंत्रित कैंटर दुकान के आगे खड़ी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार स्वामी के कैंटर का पीछा करने पर कैंटर नगला बाईपास के समीप एक दुकान से टकरा कर वहीं पलट गया। जिससे दुकान वह दुकान के आगे खड़े टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार देर रात को एक कैंटर यूके 01सीए 0596 पशु आहार लेकर रुद्रपुर से लालपुर, किच्छा होते हुए अल्मोड़ा जा रहा था। तभी देर रात को नगला में एक दुकान के आगे खड़ी ऑटो कार को कैंटर ने टक्कर मार दी और चालक ने कैंटर को रुद्रपुर की ओर तेज गति से भगा दिया। ऑटो कार स्वामी ताज मोहम्मद के कैंटर का पीछा करने पर नगला बाईपास के समीप एक दुकान से टकरा कर वही पलट गया। जिससे दुकान तथा दुकान के आगे खड़ा दूकान स्वामी प्रकाश शाह का टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की घटना के समय दुकान में लोग खड़े नहीं थे। अन्यथा वहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय ग्रामीणों ने कैंटर चालक आनंद टम्टा को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।