उत्तराखण्ड

यूकेडी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड क्रांतिदल के पदाधिकारियों ने अपना पांच सुत्रीय सीएम पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को सोंपा। सोमवार को उत्तराखण्ड क्रांतिदल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह अस्गोला ने जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को सीएम को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अलग उत्तराखण्ड राज्य के लिए जनआंदोलन लड़े हैं। जिसमें प्रदेश के लोगों ने अलग राज्य की प्राप्ति के लिए अपना खमन बहाया है। बावजूद इसके आज राज्य बनने के 23 वर्षों बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क व बिजली पानी तथा पलायन रोकने के हमारे सपने आधे अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने ज्ञापन में स्थयी निवास के लिए सन् 1950 के प्रमाण तय करने, राज्य में शसक्त भू कानून लाने, पहाड़ी राज्य की राजधानी गैरसेंण बनाने, सरकारी विभागों में आउट सोर्स व उपनल कर्मियों को मानदेय बढ़ाने व उत्तराखण्ड के वन ग्रामों को राजस्व गांवों का दर्जा देने की मांगों को प्रमुखता से उठाया है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मोहन चंद्र पाण्डे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, दीपक सिंह ढोंडियाल, सूरजपाल सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कांति भाकुनी, बच्चन सिंह बिष्ट आदि रहे।