उत्तराखण्ड

स्कूली बस में लगी भीषण आग, 37 बच्चे थे सवार, बच्चों की मची चीज पुकार, देवदूत बनकर आई नैनीताल पुलिस

खबर शेयर करें -

आज दिनांक समय प्रातः 8 बजे  डायल 112 के माध्यम कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोटाहल्दू के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हाईवे पर एक स्कूल बस में आग लग गई हैं। उक्त सूचना पर नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तत्काल डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं द्वारा मय पुलिस पुलिस टीम के तथा फायर बिग्रेड टीम एवं सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ मौके पर रवाना हुए। मौके पर मौजूद स्थानीय जनता की मदद से स्कूल बस में सवार कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकल गया।

उक्त स्थान पर काम कर रहे गांवड कन्सट्रक्शन के बाहर टैंकर्स एवं फायर बिग्रेड टीम द्वारा बस में लगी आग बुझाई गई।

स्कूल बस नंबर यूके04 पीए 1813 जिसको चालक खेम सिंह पुत्र गौरी सिंह निवासी मोतीनगर और अटेण्डेण्ट दीपा अधिकारी तथा कुल 37 बच्चों को बिन्दुखत्ता, हिरन बाबा मंदिर हल्दूचौड क्षेत्र से शेमफोर्ड स्कूल ले जा रही थी। लगी आग को बुझाने हेतु पुलिस टीम के आलावा मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियों में से जगदीश सिंह चौहान पुत्र श्री हुकम सिंह तथा मनोज शर्मा उर्फ़ मन्नू अन्य व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू में पुलिस का सर्वाधिक सहयोग किया गया। 

          उक्त सूचना पर स्कूल प्रशासन से शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य, डायरेक्ट भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा स्कूल की दूसरी बस मंगावा कर बच्चों को सकुशल स्कूल भिजवाया गया तथा यातायात व्यवस्था को बनाते हुए सुचारू किया गया। उक्त चालक द्वारा बस में अचानक इंजन की तरफ से आग लगना घटना का कारण बताया।

मौके पर पुलिस टीम में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, उ०नि० श्री गिरीश सिंह (प्रशि०), हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, अनिल शर्मा, प्रहलाद, जितेंद्र सिंह, सुबोध, आनंदपुरी आदि मौजूद रहे।