उत्तराखण्ड

जिला प्रशासन की टीम ने शांतिपुरी बैरियर के पास आनंदपुर मोड़ के बीच कच्चे-पक्के 70 अवैध कब्जों पर की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

बरेली-हल्द्वानी मुख्य मार्ग में रेलवे लाइन और राज्यमार्ग के बीच लोक निर्माण विभाग की भूमि पर गोकुलनगर से आनंदपुर मोड़ तक बुलडोजर गरजा और मात्र दो घंटे के भीतर कच्चे-पक्के करीब 70 अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए। यह बुलडोजर गरीबों के आशियानों पर नहीं, बल्कि उनके अरमानों पर चले। क्योंकि उन्होंने यह आशियाने एक-दो दिन में नहीं, बल्कि दशकों में तिनके-तिनके जोड़कर बनाए थे। शुक्रवार को किच्छा के नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र बुधलाकोटी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ दो जेसीबी लेकर 10.30 बजे गोकुलनगर पहुंची। टीम ने गोकुलनगर से आनंदपुर मोड़ तक लगभग डेढ़ किमी. के दायरे में रेलवे लाइन व राज्यमार्ग के बीच बने कच्चे-पक्के आवासों, झोपड़ियों व दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वापसी में टीम ने गोकुलनगर में प्राग फार्म की ओर बनी दुकानों और आवासों को भी ध्वस्त कर दिया और 12.35 बजे टीम वापस चली गई। इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों ने अधिकारियों से छोटे-छोटे बच्चों, बीमार व गर्भवती महिला का हवाला देते हुए उनके सिर से छत नहीं छीनने की मिन्नतें भी कीं, लेकिन उनकी फरियाद का अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। हालांकि जेसीबी चलने से पूर्व ही कई अतिक्रमणकारी अपनी झोपड़ियां स्वयं तोड़कर अपना-अपना सामान लेकर चले गए। जो लोग स्वयं झोपड़ियां तोड़ने में लगे थे, उन पर जेसीबी न चलवाकर अधिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द झोपड़ी तोड़कर सामान उठाकर जाने का मौका भी दिया। इस दौरान कानून-गो अशोक कुमार, पटवारी राजकुमार सहित लोनिवि, नगर पालिका व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

आशियानों नहीं, गरीबों के अरमानों पर चले बुलडोजर