नैनीताल पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर मंगलपड़ाव से गायब ऑटो को ढूंढ निकाला
नैनीताल जिले में हल्द्वानी मंगलपड़ाव में कुछ समय पहले एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी अपने ऑटो वाहन संख्या UK04 TA 8876 को मंगलपडाव सड़क किनारे लगाकर सब्जी मंडी की तरफ अपना घरेलू सामान लेने चला गया। जब वह व्यक्ति अपने ऑटो के पास वापस लौटा तो उसने अपना ऑटो उस स्थान से गायब था। फिर उनके काफी खोजबीन करने के बाद भी उन्हें अपना वाहन नहीं मिला। वहीं ऑटो स्वामी ने निकटतम मंगलपड़ाव चौकी पर पहुंचकर पुलिस को घटना का वृतांत सुनाया। मंगलपड़ाव चौकी पर उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी खोजबीन की और हल्द्वानी कंट्रोल रूम के कमांड कंट्रोल सेंटर की टीम से संपर्क किया। कमांड सेंटर (सीसीटीवी) पर ड्यूटी पर नियुक्त कानि० रोहित कुमार ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV खंगाले और आखिर में ऑटो को 1.30 घंटे में ढूंढ कर निकाला। ऑटो स्वामी सरप्रीत ने नैनीताल पुलिस का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इधर स्थानीय लोगों व टेंपो चालकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।