उत्तराखण्ड

स्टोन मालिकों के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक बेहड़, घंटों जाम

खबर शेयर करें -

आनंदपुर स्थित स्टोन स्वामियों द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करने व चोरी का माल सस्ते में खरीद कर नदी में पंजीकृत वाहन स्वामियों को कम रेट देने से नाराज क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने शुक्रवार को ग्राम आनंदपुर स्थित मुख्य सड़क पर ग्रामीणों व समर्थकों के साथ करीब पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन कर जाम लगाया। विधायक बेहड़ ने स्टोन स्वामियों पर आरोप लगाया कि वह बड़ी मात्रा में अवैध ओवरलोड उपखनिज की खरीद सस्ते में कर रहे हैं। जिन वाहनों के कारण आनंदपुर स्थित स्टोन क्रेशरों को जाने वाली सड़क किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग से करीब एक किलोमीटर अंदर तक टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तो वहीं सस्ते में चोरी का माल डंप कर रहे स्टोन क्रेशर स्वामी नदी में सरकारी गेटों पर पंजीकृत वाहन स्वामियों को उनकी मेहनत का उचित रेट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में सड़क पर गुजरने वाले ओवरलोड अवैध खनन वाहनों से उड़ने वाली धूल-गर्द ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। क्षतिग्रस्त सड़क पर धरना देते हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि जब तक उक्त मार्ग की मरम्मत करने तथा नियमित पानी छिड़काव करने का लिखित आस्वाशन किसी सक्षम अधिकारी की मध्यस्तता में नहीं मिल जाता वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान वहां धरना स्थल के दोनों ओर करीब दो से ढ़ाई किलामीटर तक लंबा जाम लगने से राहगीरों, स्कूली बच्चों व डियूटी से आने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे एसडीएम रूद्रपुर मनीश बिष्ट व लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोबिन्द बल्लभ भट्ट ने धरना स्थल पर आकर आनंदपुर स्थित गोला स्टोन, शुभम स्टोन, तराई स्टोन, नैनीताल स्टोन व गुरु नानक स्टोन क्रेशरों के मालिकों से वार्ता कर उनसे एक सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने, नियमित पानी का छिड़काव करने तथा चोरी का माल खरीदना बंद करने के लिखित आस्वाशन पर धरना समाप्त कर जाम खोल दिया। जाते-जाते विधायक बेहड़ ने जिला प्रशासन व स्टोन मालिकों को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक नहीं की गयी तो वह पुन: इसी स्थान पर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना-प्रदर्शन में मौजूद पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, राजेश प्रताप सिंह, गुड्डू तिवारी, बिशन सिंह कोरंगा, राजकुमार पांडे, ओमप्रकाश दुआ, उमेश प्रधान, धर्मेंद्र मिगलानी, रमेश, बबलू चौधरी, नितिन, रवि कुशवाहा, विपिन, दिलीप सिंह, सुनीता कश्यप, राजेश प्रताप सिंह, अशरफ, एन उल हक, लियाकत, जितेंद्र पांडे, राजकुमार पांडे, गुलशन सिंधी, हेम शूंठा व पुलिस के लोग मौजूद रहे।

इनसेट-1

यह गांव हो रहे प्रभावित
क्षतिग्रस्त मार्ग एवं धूल गर्द से ग्राम आनंदपुर, राघव नगर, कनकपुर, इंदरपुर, महाराजपुर, प्रतापपुर, नारायणपुर, कोठा, लाहोरी अदि गांव प्रभावित हो रहे हैं।

इनसेट-2

क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए संबंधित स्टोन मालिकों से लिखित में लेने के साथ ही पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी मौनिटरिंग कर जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
मनीष बिष्ट एसडीएम रूद्रपुर।