उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन
जवाहरनगर की कल्पना व वैशाली का उत्तराखण्ड क्रिकेट में चयन
जवाहरनगर स्थित अमृति देवी महिला क्रिकेट एकेडमी व क्रिकेट एसोसिएशन चंपावत से कल्पना वर्मा और वैशाली तुलेरा का उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर-19 में चयन हो गया है। छात्राओं की इस सफलता पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों तथा खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में संचालित अमृती देवी क्रिकेट एकेडमी के कुशल नेतृत्व में महिला क्रिक्रटरों ने उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। जिसमें वर्तमान में 18 महिला क्रिकेटर नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं। जिसमें से 8 महिला क्रिकेटरों ने अलग-अलग एज ग्रुप अण्डर 15,अण्डर 19 व अण्डर 23 में उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम से प्रतिनिधित्व कर रही हैं।