उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

चचेरे भाई का घर उजाड़कर अपना घर बसाया प्रकाश ने

खबर शेयर करें -

एक लाख के इनामी हत्यारोपी प्रकाश पंत की गिरफ्तारी का मामला

पिता की हत्या के बाद जहां रमेश चंद्र पंत का घर उजड़ गया था। वहीं, हत्यारोपी प्रकाश पंत ने अपना घर बसा लिया था।

सुभाष नगर दवाई फॉर्म निवासी और शांतिपुरी जवाहरनगर के समाचार पत्र वितरक रमेश चंद्र पंत के पिता दुर्गादत्त पंत की जमीन बंटवारे के विवाद में 14 वर्ष पूर्व उनके सगे भतीजे प्रकाश पंत ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रकाश को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना पर शनिवार को रमेश पंत ने कहा कि पिता की हत्या के समय उसके विवाह को आठ माह ही हुए थे। उस समय खेती से ही गुजर होती थी। पिता के जाने के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उस पर आ गई थी। कई जगह नौकरियों के बाद उन्होंने समाचार पत्र वितरक का काम किया। कानून पर भरोसा है कि हत्यारोपी प्रकाश को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। वहीं, पूछताछ में हत्यारोपी प्रकाश ने बताया कि वैल्डिंग के काम में दक्ष होने पर उसे कहीं भी नौकरी मिल जाती थी।

कई राज्यों में छिपने के बाद उसने वर्ष 2016 में उन्नाव निवासी पूजा से शादी कर ली थी और बल्लभगढ़ में वैल्डिंग की दुकान खोल ली थी। 7 साल से वह वहां ओमप्रकाश के नाम से रह रहा था। उसके तीन बेटे भी हैं। उसने बल्लभगढ़ में घर भी बना लिया था। अपनी रिश्तेदारी और सभी जगह यह अफवाह फैला दी थी कि वह अब नेपाल में है और कभी भारत नहीं आएगा। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार में एसटीएफ अब तक 50 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

फोटो – आरोपी प्रकाश पंत