उत्तराखण्ड
शांतिपुरी की महिमा का आर्मी स्कूल में हुआ चयन
शांतिपुरी नंबर चार गांधीनगर निवासी फौजी विक्रम सिंह कोरंगा की पुत्री कक्षा 8 की छात्रा महिमा कोरंगा उर्फ माही का आर्मी स्कूल शिमला के लिए चयन हो गया है। महिमा के दादा जगत सिंह कोरंगा ने बताया कि उनकी पोती सैम मानेकशॉ ग्लोबल स्कूल शातिंपुरी में कक्षा 8 की छात्रा है। बताया कि मंगलवार को आए प्रवेश परीक्षा परिणाम में उनकी पोती का चयन आर्मी पब्लिक स्कूल डगशई शिमला में कक्षा 9 के लिए हो गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पोती महिमा बचपन से पढने में काफी होशियार थी। महिमा की इस सफलता पर महिमा के टीचर विकास जोशी, जवाहर सिंह कोरंगा, कोचिंग टीचर जसपाल सिंह कोरंगा, कुंवर सिंह कोरंगा, लाल सिंह, खड़क सिंह कोरंगा, भुवन चंद फुलेरिया, कुंवर सिंह मेहता समेत दोस्तों व रिश्तेदारों ने बधाई दी है।