उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
वन विभाग ने किया अवैध वन उपज शीशम चिरान से भरा एक टाटा पिकअप सीज
शनिवार देर शाम 6 बजे वन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गस्त कर रही छापामार टीम ने शांतिपुरी वन बैरियर के पास एक वाहन टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर संख्या UK18 CA 5798 से वन उपज शीशम चिरान भरे हुए को पकड़ कर सीज कर दिया है। वन विभाग की गश्ती टीम शनिवार देर शाम करीब 6 बजे किच्छा हल्द्वानी राज्य मार्ग पर गस्त कर रही थी। तभी इस दौरान टीम को शांतिपुरी वन बैरियर के समीप शांतिपुरी की ओर से एक टाटा पिकअप आता दिखाई दिया जिसमें वन उपज शीशम चिरान भरा था। जिसे वन विभाग की टीम ने पड़कर लालकुआं कैंप कार्यालय में ले जाकर सीज कर दिया है।