कार की टक्कर में बिंदुखत्ता के युवक की मौत
बिंदुखत्ता निवासी और सिडकुल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिंदुखत्ता के पुराना खत्ता निवासी राजेश पांडे (43) सिडकुल की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। वह अन्य दिनों की तरह शुक्रवार सुबह ड्यूटी के लिए सिडकुल जा रहे थे। इसी दौरान जब वह टाटा फैक्ट्री के सामने पहुंचे तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। राहगीरों ने उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मृतक की एक पुत्री और एक छोटा पुत्र है, पूरा परिवार उन्ही पर आश्रित था। राजेश की मौत पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ० मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह आदि लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजेश का कल जन्मदिन था। परिवार ने आफिस से छुट्टी के बाद जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया था, पर शायद कुदरत को यह मंजूर नहीं था और जन्मदिन के दिन ही राजेश ने अंतिम सांस ली।