उत्तराखण्ड
शातिंपुरी जीआईसी विद्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती मनाई
शातिंपुरी राजकीय इंटर कालेज में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्टाफ समेत संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके चित्रों पर पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में किसान नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डाॅ० गणेश उपाध्याय, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा व भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा तथा प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए दिए गये उनके योगदान को याद किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से महापुरूषों के जीवन से प्रेणा लेकर अपने उज्वल भविश्य के लिए काम करने की अपील की। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।