उत्तराखण्ड

शांतिपुरी जीआईसी विद्यालय में टाटा मोटर्स ने कराया पौधारोपण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी राजकीय इंटर कॉलेज में रुद्रपुर सिडकुल की टाटा मोटर्स कंपनी ने बुधवार को विद्यालय परिसर में करीब 400 शोभादार, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कराया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में टाटा मोटर्स के सीएसआर हेड प्रीतम मोतीलाल ने छात्र-छात्राओं से स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकी को अपनाकर जल संकट की गंभीर समस्या से उबरने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके पठन-पाठन में किसी भी प्रकार का व्यवधान अथवा अभाव उत्पन्न होने पर कंपनी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

subscribe plz and like 🙏

आईएसडी ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट इंचार्ज बिंदुबासिनी ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण अधिक से अधिक पौधारोपण करने रोपे गये पौधों की सुरक्षा का दायित्व संभालने की अपील की। कार्यक्रम को प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा, प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह व मनोज कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स ने ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव की करीब तीन दर्जन से अधिक महिला स्वयंसेवियों को पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में संस्था की क्वाडिनेटर बिन्द्रा तिवारी, लक्षमण सिंह, महिला समूह की अध्यक्ष कविता तिवारी, मनोज कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह, नवयुवक मंगलदल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा, अनंत कुमार चौहान, एनपीसिंह व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

जीआईसी शांतिपुरी में महिला समूहों व छात्र-छात्राओं को पौधे वितरित करती टाटा मोटर्स की टीम।

जीआईसी शांतिपुरी में पौधारोपण करती टाटा मोटर्स की टीम।