Uncategorizedउत्तराखण्ड

पंतनगर में 20-22 हाथियों के झुंड ने चार दिन से मचा रखा है आतंक

खबर शेयर करें -

मशालें लेकर रात भर फसल की रखवाली कर रहे लीज होल्डर

टांडा जंगल से सटे पंतनगर क्षेत्र के लीज होल्डरों में आजकल हाथियों का आतंक है। पिछले चार दिन से अंधेरा होते ही 20-22 हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर टी-ब्लाॅक के लीज होल्डरों राजेंद्र सिंह, कपिल मंडल, चड्ढा नर्सरी व मुल्ला जी के खेतों में घुस जाता है और फसलों का नुकसान पहुंचाता है। जिसके चलते लीज होल्डर और उनके श्रमिक रात-रात भर मशालें जलाकर जागने पर मजबूर हैं। बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार रात लगभग आठ बजे 20-22 हाथियों का झुंड टांडा जगल से सड़क पार कर टी-ब्लाॅक में लीज होल्डर राजेंद्र सिंह के खेत में घुस आया। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर बलजिंदर सिंह ने सुरक्षा विभाग को सूचना देकर हरपेज, लाला व कपिल मंडल के श्रमिकों के साथ मशालें जलाकर हाथियों को खदेड़ा। उसके बाद यह सभी लोग रात डेढ़ बजे तक नगला-रूद्रपुर राजमार्ग पर मशालें लेकर डटे रहे और हाथियों को जंगल में ही रोके रखा। इस दौरान ट्रैक्टर व कार की रोशनी हाथियों की ओर करके खूब शोर शराबा किया गया। इन लोगों के वापस लौटते ही 45 मिनट बाद हाथियों के झुंड ने एक बार फिर कपिल मंडल के खेत से घुसकर धावा बोल दिया। जिसके बाद सभी को एकत्र कर मशाले लेकर निकले इन लोगों ने सुबह 4.35 बजे इन हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ पाया। लीज होल्डरों के अनुसार हाथी अब तक उनकी लगभग आठ एकड़ धान, सेब के पौधे व सोयाबीन की फसल बर्बाद कर चुके हैं। मामले से सुरक्षा विभाग सहित जंगलात के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई भी सहायता करने में खुद को असमर्थ बताया।