उत्तराखण्ड
भाजपाईयों ने खेल मैदान के लिए केन्द्रीय मंत्री भट्ट को सोंपा ज्ञापन
भाजपा यूथ के जिला कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र जोशी के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओं का एक शिष्ट मण्डल केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से उनके केंप कार्यालय पंतनगर में मिले। जहां उन्होंने शांतिपुरी सार्वजनिक खेल मैदान के समतलीकरण एवं पहा नदी किनारे पीचिंग के साथ जाली लगवाने का मांग पत्र केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट को सोंपा। जिस पर भट्ट ने कार्यकर्ताओं को आस्वस्त किया कि वह इसके लिए जल्द से जल्द धन स्वीकृत करायेंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान कुंदन दानू, पूर्व सैनिक कमलेश जोशी, विजेंद्र जोशी, बालाजी भक्त नवीन टाकुली मौजूद रहे।