स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में कलश यात्रा संग श्रीमद् देवी भागवत शुरू
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर क्षेत्र में साप्ताहिक श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य शुभारंभ मंगलवार प्रात: मुख्य यजमान राजेन्द्र पटवाल पत्नी सुनीता पटवाल के नेत्रित्व में निकली कलश यात्रा से हुआ। मां दुर्गा की सानदार झांकी के साथ शुष् हुई कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से जवाहरनगर क्षेत्र होते हुए भगवती मंदिर पहुंची। जहां कीर्तन-भजन एवं कलश में जल भरने के बाद यात्रा पुन: बाजे-गाजे के साथ वापस व्यास पीठ पर पहुंची। इस दौरान पंडित खष्टी बल्लभ जोशी श्री गणेश पूजन, पंचदेव पूजन एवं व्यास पूजन आदि अनुष्ठान संपन्न कराए। अपराहन एक बजे से शुरू हुई प्रथम दिन की कथा में व्यास कपिल देव महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा करने व सुनने मात्र से न केवल आस पास का पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है बल्कि मोक्ष प्राप्ति भी होती है। उन्होंने कहा कि कथा के प्रभाव से जहां एक ओर लोगों में सद विचार उत्पन्न होते हैं वहीं दूसरी ओर वहां मौजूद सभी आसुरी शक्तियों का नाश हो जाता है। कथा विश्राम से पूर्व मुख्य यजमान राजेन्द्र पटवाल ने लोगों से नित्य प्रतिदिन अपराहन एक बजे से शाम चार बजे तक कथा श्रवण करने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। इस दौरान पार्वती श्यामशुन्दर पटवाल, कमल पटवाल, खड़क सिंह बोरा, लक्ष्मण मनराल, चन्दन बिष्ट, पार्वती चंदौला, दीप्ती पटवाल, ममता पटवाल, अंजुला पटवाल, मंजू देवी, प्रवीन पटवाल, ममता बिष्ट, चित्रा बिष्ट, सरस्वती बिष्ट, दुर्गा बिष्ट, सुरज पटवाल, कनिका पटवाल, ताश्वी पटवाल, प्रिया पटवाल, हंशिका पटवाल, कमला पटवाल, लता पटवाल, हेमंत पटवाल, ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, कमला नौलिया, खीमूली देवी, बीना मेहता, नरेन्द्र मनराल, आदि मौजूद रहे।