उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शातिंपुरी ने जीता उद्घाटन वॉलीबॉल मैच

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर दो मनसा देवी मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक खेल मैदान में ग्रीन शांतिपुरी ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधमसिंहनगर जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने शांतिपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणादाई बताया।

उन्होंने आयोजक ग्रीन शांतिपुरी ग्रुप को बधाई दी और कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को सीखने व आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उधमसिंहनगर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने आयोजकों को बधाई दी और मैच में रुचि दिखाते हुए करीब एक घंटे तक मैच का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने समय-समय पर कर्तल ध्वनि से खिलाडियों का उत्साह वर्धन भी किया। इसे पूर्व राष्ट्रगान के साथ हीरावती माधवानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती विहार शांतिपुरी के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बुधवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शांतिपुरी क्लब व अयोध्या हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें शांतिपुरी क्लब ने टॉस जीतकर क्रमशः 23-25, 25-22 व 25-19 के तीन सेटों में कड़ी टक्कर दे कर 2-1 के अंतर से अपनी प्रतिद्वंदी अयोध्या हॉस्टल की टीम को पराजित कर मैच जीत लिया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और इंडियन आर्मी के मध्य खेला गया। जिसमें इंडियन आर्मी ने 25-22, 14-25 व 25-18 के रोचक मुकाबले में 2-1 के अंतर से अपनी प्रतिद्वंदी टीम गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को पराजित कर मैच जीत लिया।

उद्घाटन मैच के मुख्य में निर्णायक प्रवीण कुमार व सहायक निर्णायक अजय वर्मा रहे। जबकि आंखों देखा हाल गोलापार के जाने-माने कॉमेंटेटर लक्की चौहान व जवाहरनगर के बॉलीबॉल प्रेमी मोहन सिंह कोरंगा उर्फ लक्खा ने सुनाया। शांतिपुरी में आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, तहसीलदार किच्छा गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाल पंतनगर आर एस डांगी, अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, नैशले कंपनी के प्लांट हैड विशाल गर्ग, ट्रांस्को पावर कंपनी के मालिक अरविंद यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल

नारायण सिंह बिष्ट, डॉक्टर बीडी जोशी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जोशी, सेवानिवृत्त कैप्टन देवेंद्र सिंह कोरंगा, नेहा कोरंगा, महिला समूह की अध्यक्ष कविता तिवारी, जेष्ट ब्लॉक प्रमुख नीरज टाकुली, प्रधान रोहित तिवारी, प्रताप सिंह कोरंगा, प्रेम आर्या, कैलाश जोशी, बिशन सिंह कोरंगा, दुग्ध संघ डायरेक्ट इंदर मेहता, सुभाष जोशी, हयात सिंह कोरंगा, तारा सिंह कोरंगा, दिग्विजय सिंह खाती, कमलेश जोशी, जगदीश कांडपाल, चंदन सिंह कोरंगा समेत बड़ी संख्या में दर्शक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।