शातिंपुरी में मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप, केस दर्ज
शांतिपुरी खमिया नंबर चार निवासी हंसा देवी पत्नी गोविंद राम ने कोर्ट में दी तहरीर में बताया कि उसकी पड़ोसी शांति टाकुली, राधा टाकुली व दीप्ति टाकुली ने नौ जुलाई 2023 की शाम उसकी खाली जमीन को जुतवा कर बुवाई करवा दी। उसके मना करने पर तीनों ने उसके घर में जबरदस्ती घुसकर गाली गलौच और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर कई जगह गुम चोटें आई हैं। जिसका उसने मेडिकल कराया और घटना की सूचना फोन से 112 पर दी। पंतनगर थाने से रात 12 बजे पुलिस उसके यहां पहुंची और उसे दूसरे दिन थाने बुलाया गया। अगले दिन जब वह थाने गई तो उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया। जब उसने रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसने एसएसपी से भी शिकायत की, लेकिन उसकी न रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही कोई कानूनी कार्यवाही हुई है। एसएचओ पंतनगर आरएस डांगी ने बताया कि मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ मारपीट व एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।