उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

शांतिपुरी ने जीता वॉलीबॉल का खिताब प्वॉइंटर

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी ने 3-2 के अन्तर से जीता वॉलीबॉल का फाइनल मैच 

शांतिपुरी नंबर दो मनसा देवी मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक खेल मैदान में ग्रीन शांतिपुरी ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शांतिपुरी वॉलीबाल क्लब ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन को पांच सीधे सेटों के रोचक मुकाबले में 3-2 के अंतर से पराजित कर मैच जीत लिया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष अतुल गर्वियाल व अन्य अतिथियों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। मुख्य अतिथि यूपीसीएल अध्यक्ष अतुल गार्बियल ने टूर्नामेंट के आयोजक ग्रीन शांतिपुरी ग्रुप व देशभर से आई टीमों को बधाई दी। उन्होंने शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए खेलों को उपयोगी बताते हुए स्थानीय युवाओं से खेलों में रुचि बढ़ाने की अपील की।

टूर्नामेंट के संरक्षक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, नारायण सिंह बिष्ट, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विनोद कोरंगा, डॉ० गणेश उपाध्याय, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा तथा प्रतियोगिता के संरक्षक सदस्य मुन्ना त्रिपाठी व प्रताप सिंह कोरंगा ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व बुकें देकर सम्मानित किया।

वहीं देर रात को ने संपन्न हुई प्रतियोगिता के विजेता टीम को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डाॅ० गणेश उपाध्याय, प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ट्राफी एवं 71 हजार का चेक देकर सम्मानित किया। जबकि यूपीसीएल की उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51 हजार का चेक देकर सम्मानित किया।

फाइनल मैच के मुख्य निर्णायक अजय वर्मा सहायक निर्णायक निशांत शर्मा। और शांतिपुरी में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शांतिपुरी वॉलीबाल क्लब के अंकुर को मैन ऑफ़ द मैच, बेस्ट शटल यूपीसीएल के हर्षित चपुर्वेदी, बेस्ट ब्लॉकर यूपीसीएल के आदित्य, बेस्ट लिब्रोशांतिपुरी के शौरभ नौटियाल, बेस्ट अटेकर शांतिपुरी के सावंन तथा बेस्ट अटैकर का आवार्ड रजत चौधरी को मिला।

वहीं शांतिपुरी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के बीच-बीच में स्थानीय हीरावती माधवानंद जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती विहार शांतिपुरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों ने न केवल टूर्नामेंट में चार चांद लगाए बल्कि पूरे समय तक दर्शकों को मैच में बने रहने के लिए भी मजबूर कर दिया।

इधर शातिंपुरी बॉलीबॉल टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि जूनियर वर्ल्ड कप विजेता राजन सिंह रावत, सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी के ओनर रमेश शर्मा, सेवानिवृत खादी ग्रामोद्योग अधिकारी भुवन चंद्र बुधानी, कपिला स्वीट के ओनर हरीश कपिल, अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, प्रधान चंद्रकला कोरंगा, प्रधान विमला जोशी, प्रधान रोहित तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ डायरेक्ट इंदर मेहता, डॉ गणेश उपाध्याय डॉ बीडी जोशी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जोशी,

सेवानिवृत्त कैप्टन देवेंद्र सिंह कोरंगा, विनोद सिंह कोरंगा, प्रताप सिंह कोरंगा, प्रधानपति बिशन सिंह कोरंगा, दिग्विजय सिंह खाती, महिला समूह की अध्यक्ष कविता तिवारी, हरेंद्र बोरा, सोनू बिष्ट, जगदीश कांडपाल, बिट्टू कोरंगा, जीवन कोरंगा, किशोर रौतेला, भुपाल दानू उर्फ रॉक, यशु कोरंगा, मुकेश रौतेला, मनोहर कोरंगा, नीरज जोशी, मनोहर कोरंगा उर्फ लक्खा, नीरज रावत, दीपक तिवारी, सोनू कार्की समेत बड़ी संख्या में दर्शक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह रहा मैच का आंखों देखा हाल

गुरुवार को शांतिपुरी में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंतिम लीग मैच शांतिपुरी वॉलीबॉल क्लब व इंडियन आर्मी के मध्य खेला गया। जिसमें शांतिपुरी ने 27 25, 20 25 व 25 22 के रोचक मुकाबले में 2-1 के अंतर से इंडियन आर्मी को हराकर मैच जीता। जिसके बाद प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में यूपीसीएल ने गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 25 23, 27 29, 25 23 और 25 22 के चार सेटों में 3-1 से परास्त कर मैच जीत लिया। जबकि दूसरा सेमी फाइनल मैच शांतिपुरी बॉलीबॉल क्लब व इंडियन आर्मी के मध्य खेला गया।

जिसमें शांतिपुरी बॉलीबॉल क्लब ने आपने विरोधी टीम इंडियन आर्मी को 10  25,   25  23, 25  23, 20  25 व 15  07 के पांच सेटों में 3-2 के अंतर से इंडियन आर्मी को पराजित कर मैच जीत लिया। जबकि टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची शांतिपुरी बॉलीबॉल क्लब व उत्तराखण्ड पावर कारर्पोरेशन के मध्य हुए पांच सेटों के कड़े मुकाबले में शांतिपुरी ने विरोधी यूपीसीएल की टीम को 28 26, 25 16, 21 25 व 25 23 की कड़ी टक्कर देकर 3-2 के अंतर से मैच जीत कर ट्रांफी पर कब्जा कर लिया।