उत्तराखण्ड

शांतिपुरी निवासी एयर फोर्स जवान सन्तोष की चेन्नई में मौत 

खबर शेयर करें -

भारतीय वायु सेवा में तैनात शांतिपुरी के जवान की चेन्नई में मौत हो गई है। गुरुवार दिन में जवान का शव घर शांतिपुरी पहुंचने के बाद मृतक जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार रानी बाग के चित्रशिला घाट पर किया जाएगा। शांतिपुरी नंबर दो सत्संग आश्रम गप्ता निवासी 38 वर्षीय भारतीय वायुसेना में तैनात सुरेश जोशी उर्फ (सन्तोष) इन दिनों चेन्नई में तैनात था। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान जवान सुरेश जोशी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। पिता के निधन के बाद परिवार में बूढी मां, पत्नी व दो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सुरेश पर थी। जिनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।