शांतिपुरी नंबर दो पंचायत कि खुली बैठक में रखे नाली, सोख्ता व इंदिरा आवास के प्रस्ताव
शांतिपुरी नंबर दो पंचायत की वार्षिक खुली बैठक गुरुवार को पंचायत सभागार में हुई। जिसमें वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पंचायत के सम्मुख इंदिरा आवास, सोख्ता गढा, नाली निर्माण, खुल्ली निर्माण, समूह लोन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इंडियामार्का हैंडपंप व पीचिंग आदि प्रस्ताव रखें। प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्यों का विवरण एवं आगामी वर्ष हेतु नवीन योजनाओं के प्रस्ताव पंचायत सेक्रेटरी सुमित वर्मा ने सदन में प्रस्तुत किये। ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मेहता ने मनरेगा से होने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तथा कार्य योजनाओं की रूपरेखा ग्रामीणों को बताई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी आवश्यकता के अनुसार मनरेगा व पंचायत स्तर से किए जाने वाले विभिन्न कार्य सिंचाई गोल निर्माण, इंडियामार्ट का हैंडपंप रिपेयर तथा रिबोर करने तथा गोबर गैस, खुल्ली निर्माण, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, सीसी मार्ग तथा महिला समूहों के लिए समूह लोन के प्रस्ताव पंचायत के सम्मुख रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा ने ग्रामीणों को नवरात्र एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार से जमीनी स्तर पर पहुंचने वाली सभी योजनाओं का लाभ ग्राम सभा में पारदर्शिता से खुले प्रस्ताव के तहत जरूरतमंदों को दिया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रामीणों से स्वजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सुविधा शुल्क को प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायत के खाते में जमा करने की अपील की। इस दौरान पंचायत सेक्रेटरी सुमित वर्मा, उप प्रधान मान सिंह टाकुली, कुसुम पंथ, नंदन सिंह बिष्ट, चंचल सिंह रौतेला, हंसी मटियानी, लक्ष्मी कोरंगा, तनुजा रौतेला, भगत कोरंगा, विनोद कोरंगा, ललित कोरंगा, ओम प्रकाश, गुड्डू पांडे, दीपा बिष्ट, कविता पांडे, बालम सिंह कोरंगा, जेई सिंचाई विभाग रईस अहमद आदि उपस्थित थे।