उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

शातिंपुरी जवाहरनगर मिल्क बार संचालक के घर और गोदाम में शराब मिली

खबर शेयर करें -

जिला आबकारी विभाग ने पंतनगर जवाहरनगर में दुकान व गोदाम में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब की बोतल, पव्वे और बीयर बरामद की। बाद में आरोपित पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शांतिपुरी क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत में बताया कि पंतनगर के पास जवाहर नगर में जोशी मिल्क बार दुकान में अभिषेक जोशी पुत्र खेमा नंद जोशी अवैध शराब की तस्करी करता है। और वह गोदाम में भी शराब रखता है। इनका गोदाम जवाहरनगर दयानंद पांडे के मकान के बगल में है। उक्त शिकायत पर शिकायती स्थल को चिन्हित कर मुखबिरी लगाई गई। सूचना के पुख्ता होने पर आज दिनांक 05/12/2023 को आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अभिषेक जोशी के घर पर छापामार कार्रवाई की। बाद में आरोपित अभिषेक की निशानदेही पर उसके जवाहरनगर स्थित दुकान जोशी मिल्क बार व गोदाम में छापा मारा गया। जहां पर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई।

अभियुक्त के कब्जे से निम्न मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई

थंडरबॉल्ट केन बीयर  36, गॉडफादर केन बीयर  24, बियॉन्ग बीयर बोतल 12, आरएस बोतल 1, आरसी बोतल 3, एमडी व्हिस्की बोतल 1, ब्लेंडर बोतल 1, बकार्डी बोतल 3, आरसी पव्वा 25,  एमडी रम पव्वा 26,  एमडी व्हिस्की पव्वा 19 अवैध शराब बरामद हुई।

अवैध मदिरा को कब्जे में लेकर अभियुक्त उपरोक्त पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। टीम में शामिल सदस्य रुद्रपुर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम महेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल विजेंद्र जीना, संतोष लोहनी, विकास, कांस्टेबल अमित, राजेंद्र, मंजू आदि मौजूद रहे।