एसडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को दी आपदा से बचने की जानकारी
शातिंपुरी नंबर दो राउमा विद्यालय में मंगलवार को स्टेट डिजास्टर रेसपॉन्स फोर्स ने विद्यालय में माकड्रिल के माध्यम से छात्राओं को आपदा राहत एवं रेस्क्यू कर बचाव करने की जानकारी दी। टीम ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड की भेगोलिक स्थिति, आपदा के प्रकार एवं बाढ़, भूकम्प, भूस्खलन के दौरान बचाव के उपाय एवं प्राथमिक चिकित्सा में बहते खून को रोकने तथा प्राकृतिक रूप से हाथों के विभिन्न स्ट्रेचर से रेस्क्यू करने व घायल को सीपीआर देने के तरीके बताये। जिसमें छात्राओं से अभ्यास भी करवाया गया। साथ ही आपदा प्रबन्धन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों तथा ड्राइविंग सूट हैलमेट, रस्सी, हुक फ्लोटिंग बैकैग जाइफ जैकेट या फिर खाली बोतलों से बाढ़ ग्रस्त इलाके को पार करना सिखाया। प्रधानाचार्या बृजेश गुप्ता व विद्यालय परिवार एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बृजेश गुप्ता, लीला देउपा, प्रेमा बोहरा, श्वेता रावत, सुनीता सिंह, हेमा भंडारी आदि विद्यालय के स्टाप व छात्राएं उपस्थित रहे।