शांतिपुरी में घर से स्कूटी एलईडी टीवी व सोने के जेवरात चोरी
शांतिपुरी नंबर तीन में शनिवार को अज्ञात चोरों ने एक घर से दिनदहाड़े सेंधमारी कर घर में खड़ी एक स्कूटी, डेढ़ तोला सोने के जेवरात व एलईडी टीवी समेत 20000 रुपए की नगदी चोरी कर ली है। चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शांतिपुरी नंबर 3 निवासी तपस व उसकी पत्नी नूपुर दोपहर करीब 1:30 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी दुकान पर गए थे। तभी इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर पर खड़ी स्कूटी, घर में लगी एलइडी टीवी, संदूक में रखे करीब डेढ़ तोला सोने के जेवरात तथा 20000 रुपए की नगदी चोरी कर ली। तप की पत्नी स्कूल से लौटे बच्चे को खाना देने घर गई तो उसने देखा कि घर पर सारा सामान बिखरा हुआ है घर के आंगन में खड़ी स्कूटी भी घर से गायब है और घर पर लगी हुई एलइडी टीवी भी घर से गायब है उसने घर में छानबीन करने पर पाया कि संदूक में रखी करीब डेढ़ तोला सोने के जेवरात कान के कुंडल व गले की चेन तथा 20000 रुपए की नगदी भी चोरी हो गई है। जिसे देख परिवारजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शांतिपुरी में चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। बीते एक महापूर्व भी शांतिपुरी नंबर दो मुख्य बाजार में तीन दुकान एक ही रात में टूटी थी और चोर हजारों रुपए का सामान ले गए थे। वही चार दिन पहले गोलगेट बेकरी दुकान के सामने से कार चोरी कर ली। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया। लेकिन आप चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि वह दिन दहाड़े लोगों के घरों में सेंधमारी करने लगे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में लोगों में दहसत एवं असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।