उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
घर में हुई कहा-सुनी: युवक ने गटका जहर, मौत

पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ को गटक लिया। उसकी उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिनेशपुर के जगदीशपुर निवासी 30 वर्षीय कपिल मंडल पुत्र दिनेश मंडल की किसी बात को लेकर परिवारजनों से कहासुनी हो गई। इससे वह इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे नजदीकि अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस पर उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।