उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

कालाढूंगी के घटघड में सड़क हादसा, नैनीताल पुलिस ने तत्काल किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल बचाई जान

खबर शेयर करें -

नैनीताल थाना कालाढूंगी पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 5:50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर UP16 ET 6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। जिसमें 21 (14 लड़के + 7 लड़कियां) + 1 (चालक) जिन्हें पहुँचकर मौके से तत्काल को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

जिसमें उपचार के दौरान 2 लोगों की मृत्य हो गई। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ० जगदीश चंद्र मौके रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।

चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया।

मृतक

1 –  सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष

2 –  जया शाक्या उम्र -23 वर्ष

घायल

शिखा, अभिरोम, छवि, प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार (चालक)