जवाहरनगर के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का एटीएम बदलकर 2.18 लाख निकाले

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2022 में पुलिस विभाग से रिटायर हुआ था और उसकी नजर कमजोर है। बीती चार अगस्त की शाम छह बजे वह घर के निकट पीएनबी बैंक नगला के एटीएम से 11 हजार रूपये निकाले। इस दौरान एटीएम के दरवाजे पर खड़े व्यक्ति ने उससे कहा कि अंकल आपका ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं हुआ है और उसको बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। ट्रांजेक्शन के दौरान शायद उस व्यक्ति ने एटीएम के अंदर आकर उसका गोपनीय पिन देख लिया। सात अगस्त को उसकी पुत्री को रूपयों की जरूरत होने पर वह एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने गई तो एटीएम कार्ड ने काम नहीं किया। तब जानकारी हुई कि किसी ने एटीएम कार्ड बदल दिया है। मोबाईल के मैसेज चेक किए तो दिनांक चार सितंबर को 103499.00 और फिर पांच सितंबर को 115000.00 कुल 218499.00 रूपये किसी ने धोखे से निकाल लिए हैं। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।