शांतिपुरी व जवाहरनगर अतिक्रमण पर सरकार से जवाब मांगा
उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट ने शांतिपुरी व जवाहर नगर में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से विस्तृत जबाव पेश करने के लिए कहा है। याचिका पर अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। मामले के अनुसार शांतिपुरी खामियां न०1 निवासी पूरन सिंह चौहान ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 1960-61 में हुए बंदोबस्त के नक्शों में शांतिपुरी में पांच सड़कें दिखाई गई हैं। वर्तमान में इनमें से एक सड़क गायब है और चार अन्य सड़कें जो 22 फीट की थी, वे अब 8 से 10 फीट रह गई हैं। ये सड़कें दोनों तरफ से अतिक्रमण कर कब्जा ली गई हैं। क्षेत्र के नहरों व तालाबों पर भी अतिक्रमण किया गया है। जिससे आमजन को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को अतिक्रमण के संबंध में विस्तृत जबाव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।