ग्रामसभा की बैठक में रखे सीसी, सौरऊर्जा व आंगनबाड़ी के प्रस्ताव
शांतिपुरी नंबर एक पंचायत भवन में ग्रासभा की वार्षिक खुली बैठक प्रधान विमला कैलाश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीणों के सीसी मार्गों, सौरऊर्जा लाइटों, आंगनबाड़ी भवनों, सोख्ता गढों तथा हेंण्डपंप रिपेयरिंग के प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किए गये। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान विमला कैलाश जोशी ने ग्रामीणों को शारदीय नवरात्री एवं दीपावली की अग्रिम शुभ कामनाएं दी। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से अपनी-अपनी पात्रा के अनुसार योनाओं के लाभ लेने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये। जिसके बाद ग्रामपंचायत विकास अधिकारी सुमित वर्मा ने विगत वर्ष की कार्यवाही सदन में रखते हुए आगामी वर्ष हेतु कार्य योजनाओं के प्रस्ताव अमंत्रित किए। जिसमें ग्रामीणों की ओर से सीसी सड़क, सौर ऊर्जा लाइट, हैंडपंप रिपेयरिंग, आंगनबाड़ी भवन के प्रस्ताव, मनरेगा से संबंधित गोल निर्माण, पशु लोन, सोख्ता गड्ढे के प्रस्तावों को सर्व सहमति से पास किया। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुमित वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मेहता, उपप्रधान गीता देवी, वार्ड सदस्य हेमा देवी, पूरन सिंह, दीपू कांडपाल, पूर्व प्रधान किसन सिंह चोहान, माध्वानंद जोशी, विक्रम सिंह, सुंदर सिंह, भूपाल सिंह, बबलू काण्डपाल, भुवन कांडपाल, लता कांडपाल, कैलाश जोशी आदि उपस्थित रहे।