उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में पंतनगर ने जीते 3 स्वर्ण व 2 रजत पदक

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में मां दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी पंतनगर के जु-जित्सू खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साईं द्वारा मान्यता प्राप्त जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान एवं जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से दिनांक 30 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक चौक स्टेडियम लखनऊ उत्तर प्रदेश  में आयोजित सबजूनियर, जूनियर (बालक/बालिका वर्ग) नेशनल जु-जित्सू चैम्पियनशिप 2023-24 में मां दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी पंतनगर के जु-जित्सू खिलाड़ियों ने उत्तराखंड जु-जित्सू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत एवं तीन कांस्य पदक जीतकर का उत्तराखंड व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी की मुख्य प्रशिक्षिका हेमा भट्ट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारत देश के 22 राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ियों व 100 से अधिक रैफरी एवं ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल उत्तर प्रदेश सरकार एडवोकेट प्रशांत सिंह अटल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ० आनंदेश्वर पांडे, भारतीय जु-जित्सू संघ के अध्यक्ष विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा, जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवराज राय चंद, पुणेश ठाकुर आदि अतिथियों ने पदक पहनाकर किया।प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ी उत्कर्ष ने दो स्वर्ण पदक, साक्षी पंत ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक, खुशबू जोशी ने रजत पदक, अक्षित बिष्ट ने कांस्य पदक, कुणाल जोशी ने कांस्य पदक, रौनक शर्मा ने कांस्य पदक जीते। जबकि रंजना पंत अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। खिलाड़ियों की इस सफलता पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर, वसीम खान, कमल सिंह सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।