उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
शातिंपुरी स्टेट हाईवे पर पलटा छोटा हाथी, बाल-बाल बचे चालक परिचालक
शातिंपुरी गेट के पास किच्छा-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर कुत्ते को बचाने की कोशिस में तेज गति से आ रहा छोटा हाथी पलट गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में चालक व परिचालक बाल-बाल बच गये। सोमवार को हल्द्वानी से वाहन में दरियों को लाद कर बहेड़ी लेकर जा रहा छोटा हाथी के आगे शांतिपुरी गेट के पास अचानक एक आबारा कुत्ता सड़क पर आ गया। तभी कुत्ते को बचाने के प्रयास में तेज गति से आ रहा छोटा हाथी स्टेट हाईवे सड़क पर पलट कर उल्टा हो गया। गनीमत रही कि वाहन के पलटने के दौरान कोई अन्य वाहन उसे नहीं टकराया। हालाकि इस हादसे में चालक परिचालक मामूली रूप से चोटिल हो गये।