वार्षिक शिविर में लामार्ट स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
एयर विंग एटीसी के वार्षिक शिविर में सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल शांतिपुरी सत्संग आश्रम के कैडेट्स ने सभी 17 स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। एचपीएस स्कूल किच्छा में आयोजित दस दिवशीय वार्षिक शिविर में कुल 17 विद्यालयों के 600 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में स्कूल ने ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा वॉलीवॉल, पेंटिंग, एयरमॉडलिंग में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट कैडेट 2023-24 का खिताब कनक दानु, विद्यालय के एएनओ महेंद्र सिंह बिष्ट व मनीष पांडे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मंगलवार को शिविर से सफलता प्राप्त कर विद्यालय पहुंचे कैडेटों का स्वागत करते हुए प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा एनसीसी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशक उमेश बोरा, प्राचार्य बृज मोहन कुनियाल, गीता जोशी, विमला मेहरा, अंकित पाठक, शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।