उत्तराखण्ड

शातिंपुरी जीआईसी में लगा एक दिवसीय एनएसएस शिविर

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी राजकीय इण्टर काॅलेज में प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वस्च्छा, मतदान जागरूकता एवं कुमांऊनी लोक नृत्य कर शिविर का आनंद लिया। इस दौरान शिविर का नेतृत्व कर रहे प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के कार्यों एवं उदेश्यों की वृस्तृत जानकारियां साझा की। प्रधानासचार्य ने एनएसएस प्रमाणपत्र के महत्व बताए और स्वयंसेवकों से एक आदर्श स्वयंसेवक बनने के लिए सत्त प्रयास करने की अपील की। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर एवं एनएसएस भवन की साफ-सफाई करने के साथ ही मतदान जागरूकता को लेकर मुख्य बाजार तक रैली निकाली। कार्यक्रम में सह प्रभारी सुनील श्रीवास्त, राजेन्द्र शर्मा, चंदन नेगी व पीटिए अध्यक्ष बीएस कोरंगा मौजूद रहे।