Uncategorized

प्रधानमंत्री मोदी के किसानों को 50 हजार मुनाफा दिए जाने की बात पर जताई आपत्ति

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी।    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान नेता डॉ० गणेश उपाध्याय ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए वक्तव्य किसानों को भाजपा सरकार दे रही 50 हजार का मुनाफा संबंधी बयान को किसानों के साथ छलावा करार दिया है। उन्होंने यह बात अपनी प्रेस को जारी वक्तव्य में कहीं। डॉ उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न माध्यमों से हर किसान को 50 हजार का मुनाफा दिलाने का झूठा दावा कर भोली भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे है। जबकि वास्तविकता यह है कि विगत 5 साल में महंगाई 40% बढ़ चुकी है, डीजल के दामों में 25 रूपये की वर्तमान में बढ़ोतरी हो चुकी है। किसानों को खेती के लिए बीज, खाद, दवाई, बुवाई, जुताई, कटाई तथा मजदूरी के दामों में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। किसान बुरी तरह से महंगाई से त्रस्त है और परेशान है। साल भर में गन्ना बुवाई पर लगभग एक लाख प्रति एकड़ का खर्चा आता है। फसल बेचने के बाद किसान को व्यक्तिगत मेहनत का मूल्य भी उसे नहीं मिल पाता है और यही हाल अन्य सभी फसलों का है। जिसका मुख्य कारण है कि आज हर किसान खेती किसानी से दूर होता जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के माध्यम से प्रति किसान को 50 हजार के मुनाफे की बात कर मात्र उन्हें वर्गला रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि आज भी किसान को अपनी फसल का वास्तविक मूल्य और गन्ना भुगतान समय से नहीं मिल पा रहा है और वह दिन प्रतिदिन कर्ज एवं ब्याज के बोझ तले डूब रहा है। जिसका खामियाजा 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा।