उत्तराखण्ड

शांतिपुरी में एन एस एस ने चलाया स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन शनिवार को स्वयंसेवकों ने मुख्य सड़क किनारे तथा सार्वजनिक खेल मैदान की साफ सफाई की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तारा सिंह कोरंगा ने स्वयं सेवकों को इंटरमीडिएट पास करने के बाद शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आगे के संभावी एवं उपयोगी कोर्सों की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम स्थल से शांतिपुरी मुख्य बाजार प्रेम नगर भरतपुर होते हुए बुधानी आवास पहुंचकर सेवानिवृत्ति जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी भुवन चंद्र बुधानी मौन पालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की। इससे पूर्व बीते दिवस स्वयंसेवकों ने धूम्रपान निषेध रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया  तो वहीं बौद्धिक सत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा संतुलित आहार संक्रामक रोगों से बचाव एवं भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद, भोजनालय प्रमुख चंदन सिंह नेगी, हेमा धामी, फकीरचंद, गोविंद आगरे, रानी बसेड़ा, फार्मासिस्ट ममता भटनागर, एएनएम राधिका धामी, आशा कार्यकर्ती दीपा कोरंगा, गांधी निधि प्रबंधक राज किरण तिवारी, नंदन सिंह बिष्ट, मोहन प्रसाद आदि मौजूद रहे।