उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

एसडीआरएफ के 72 घंटे संघन तलाशी के बाद भी नहीं मिली अनुष्का

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी में छात्रा गोला नदी में बही, लापता

                     09/मंगलवार/2024

शांतिपुरी में आठवीं कक्षा की छात्रा गोला नदी में डूब कर बह गई है। पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में लगी हुई है वही खटीमा से एसडीआरएफ की टीम भी छात्र की धूप खोज के लिए बुलाई गई है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे शांतिपुरी नंबर 3 निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट की बेटी खेत किनारे पड़ोसी बच्चों के साथ गई हुई थी। स्पीच अचानक छात्र का पैर फिसलने से वह गोरा नदी में बह गई। साथी बच्चों ने घटना की खबर स्थानी ग्रामीण एवं परिजनों को दी इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी वहीं जिला प्रशासन व पुलिस को भी सूचना दी। देर रात शाम को करीब 9 बजे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छात्रा की खोजबीन में लग गई लेकिन गोला का तेज बहाव एवं गंदा पानी होने के कारण छात्र को ढूंढना बहुत मुश्किल होने के कारण एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने खटीमा से छात्र की दूध खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई। देर रात समाचार लिखे जाने तक लापता छात्रा की ढूंढ-खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन लग गई थी। परिजनों ने लापता छात्र अनुष्का बिष्ट की उम्र 14 वर्ष है और वह शांतिपुरी के ग्लोबल स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते 4 जुलाई को अनुष्का का जन्मदिन मनाया था और वह अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की बेटी थी

10/बुधवार/2024

गौला में बही किशोरी का 24 घंटे बाद भी नहीं चल पता

एसडीआरएफ टीम के 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी नहीं मिली सफलता, आज भी जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन 

शांतिपुरी नंबर-3 निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट की 14 वर्षीय पुत्री अनुष्का बिष्ट मंगलवार की शाम छह बजे पड़ोसी बच्चों के साथ बकरियां चराने गौला नदी की ओर गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गौला नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बहती चली गई। साथी बच्चों ने काफी चीख पुकार मचाई, लेकिन किसी के मौजूद नहीं होने से कोई मदद को नहीं पहुंचा। इसके बाद बच्चों ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन को सूचित कर किशोरी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात लगभग नौ बजे पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार और पुलिस बल आदि ने भी सर्च अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी न मिलने पर खटीमा से एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने भी रात 10:30 बजे तक नदी के किनारों पर गहन छानबीन की लेकिन फिर भी किशोरी का पता नहीं चल पाया। बुधवार को सुबह छह बजे से ही एसडीआरएफ की टीम ने गौला नदी में सर्च अभियान चलाया, जो शाम साढ़े छह बजे तक जारी रहा। इस दौरान टीम ने इमली घाट गेट से बंडिया किच्छा बैराज तक दो बार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब टीम बृहस्पतिवार को पुनः रेस्क्यू अभियान चलाएगी। इधर किशोरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

12/शुक्रवार/2024

शांतिपुरी नंबर तीन में बीते मंगलवार को स्थानीय गोला नदी में बही छात्रा अनुष्का का तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की 72 घंटे चली सघन तलाशी के बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है। बीते मंगलवार की शाम 6 बजे शांतिपुरी नंबर तीन निवासी राजेन्द्र सिंह बिष्ट की बेटी अनुष्का पैर फिसलने के कारण स्थानीय गोला नदी के तेज बहाव में बह गयी थी। तभी से तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ व ग्रामीण युवाओं की टीम में लगातार गोला नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को घटना के चौथे दिन भी एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा व तहसीलदार ग्रीश चंद्र त्रिपाठी की देख रेख में एसडीआरएफ व स्थानीय युवाओं की टीमों ने नदी में उतर कर शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सर्च अभियान चलाया, जो छह बजे तक जारी रहा। इस दौरान टीम ने शांतिपुरी नंबर तीन से बंडिया किच्छा बैराज तक दो बार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम को समाचार लिखे जाने तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका था। एसडीआरएफ ने बताया की नदी में कई बार मगरमछ दिखाई दिए हैं और पानी बहुत गंदा है। जिससे पानी के अंदर जाकर तलाशी अभियान चलाने में परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अभी अगले कुछ दिनों तक तलाशी अभियान को जारी रखा जायेगा।