उत्तराखण्ड

फिल्मों में जवाहरनगर के मनीष को बेस्ट एक्टर के लिए नामित

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा -जवाहरनगर में शूट हिंदी फीचर फिल्म ’ डियर लतिका’ ने न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम

अल्मोड़ा और जवाहरनगर में शूट हिंदी फीचर फिल्म ’डियर लतिका’ न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है। कंचन पंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य किरदार जवाहरनगर निवासी मनीष डिमरी को बेस्ट एक्टर के लिए नामित किया गया है। जिससे उनके परिजनों और पड़ोसियों में हर्ष और गर्व की अनुभूति है। आर्मी से सेवानिवृत्त डिमरी कालोनी जवाहरनगर निवासी बिशन दत्त डिमरी और गृहणी सावित्री डिमरी का एक पुत्र और एक पुत्री का छोटा सा परिवार है। पुत्री का विवाह हो चुका है और पुत्र मनीष डिमरी मुंबई के बाॅलीवुड में अभिनय करता है। मनीष ने पंतनगर के कैंपस स्कूल से वर्ष 2008 में 12वीं करने के बाद देहरादून के उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। बचपन से थियेटर में रूचि के चलते मनीष पढ़ाई के दौरान नाटकों में भाग भी लेते रहे। वर्ष 2013 में मनीष ने अभिनेता अनुपम खेर के ’एक्टर प्रिपेयर्स’ नामक एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया। यहा पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने श्रीराम सेंटर से एक साल थिएटर की पढ़ाई के साथ रंगमंडल, धारावाहिकों और छोटी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने एक मराठी फिल्म की, जिसने उन्हें फिल्म जगत में पहचान दिलाई। डियर लतिका में उन्हें पहली बार मुख्य किरदार मिला। न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मनीष सहित अमिताभ बच्चन को द उमेश क्राॅनिकल्स के लिए, आतिश शेट्टी को मिथ्या के लिए, मोहित अग्रवाल को आगरा के लिए, रोशन मैथ्यू को पैराडाइज के लिए और शार्दुल भारद्वाज को द स्केवेंजर ऑफ ड्रीम्स के लिए नामित किया गया है। मनीष का मुकाबला महानायक सहित पांच अन्य से है, अब देखना दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारता है।