नैनीताल पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16/01/2024 को रामनगर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली गई, जिसमें ARTO संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार मय इंटरसेप्टर एवम अन्य पुलिस अधि०/कर्म० मौजूद रहे। रैली कोतवाली रामनगर से रानीखेत रोड, लखनपुर होते हुए भवानीगंज तक निकाली गई।
रैली के दौरान यातायात नियमों के पालन किए जाने संबंधी पैम्पलेट वितरित किए गए तथा अनाउसमेन्ट किया गया कि बिना हैलमेट, बिना डीएल तथा नशे में वाहन न चलाएं। लखनपुर चुगी पर टैक्सी, ट्रक, ऑटो चालकों को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान TSI उमानाथ मिश्र, यातायात मोबाइल, ASI रमेश बिष्ट, ASI बसन्त बल्लभ, TP जीत सिंह, चालक सचिन शर्मा, मय डायल 112 तथा समस्त चीता मोबाइल आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मल्लीताल थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी, तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा एवम् यातायात निरीक्षक आदेश कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ तल्लीताल एवम मल्लीताल क्षेत्र में स्थानीय जनता एवं पर्यटकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
भवाली थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उ०नि० रोहताश सिंह सागर द्वारा टैक्सी ड्राइवर तथा वाहन चलाने वाले सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने व तीन सवारी ना बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि ना करने, नशे में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया। प्रभारी पुलिस चौकी खैरना दिलीप कुमार द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में स्थानीय जनता को जागरूक करते हुए पैम्पलेट वितरित किए गए।
चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में अभियान के अंतर्गत SI सुरभि राणा, SI जसपाल राणा द्वारा चोरगलिया क्षेत्र एवं राजकीय आदर्श विद्यालय गोलापार में जाकर छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय निवासियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। यातायात नियमों का पालन करने तथा रोड क्रॉस करते समय दोनों तरफ सावधानी से देखकर रोड को पार करने, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना देने हेतु जागरूक किया गया।