उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस ने कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चला कर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
धुंध कोहरा व खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना एवम यातायात प्रभारियों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी यातायात/क्राइम डॉ० जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे है।
जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। और साथ ही वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतने एवम धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाने एवं वाहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।