उत्तराखण्ड

लोन मैनेजर दीपक की शाॅर्ट फिल्म ने गाड़े कामयाबी के झंडे

खबर शेयर करें -

35 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समारोहों में

पुरस्कृत और 60 से अधिक फिल्म समारोह में नामांकित

भारतीय स्टेट बैंक की पंतनगर शाखा में लोग मैनेजर के पद पर कार्यरत दीपक रावत ने शॉर्ट एनीमेशन फिल्म ’कशमकश’ बनाई है। उत्तराखंड़ की यह पहली शॉर्ट एनिमेशन फिल्म अब तक 35 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में पुरस्कृत हो चुकी है। जबकि 60 से अधिक फिल्म समारोहों में नामांकित हुई है।
फिल्म के लेखक और निर्देशक दीपक रावत ने बताया कि उड्यार संस्था देहरादून के एनीमेटर भूपेंद्र सिंह कठैत और राहुल मैठाणी ने इस फिल्म में एनीमेशन का काम किया है। इसमें वॉइस ओवर अतुल विश्नोई, उप शीर्षक, पृष्ठभूमि संगीत और स्टोरी ब्लॉक्स श्वेता रावत ने दिए हैं। सात मिनट की इस शॉर्ट एनीमेशन फिल्म में 18वीं शताब्दी के यूरोपियन चित्रकार वेन गॉग की पेंटिंग से प्रेरणा लेकर फ्रेमिंग और कंपोजिशन की गई है। बताया कि यह शॉर्ट फिल्म एक दंपती पर केंद्रित है, जिसमें प्रसव के बाद पत्नी की मौत हो जाती है। पत्नी की मौत के बाद पति के कशमकश को दर्शाया गया है कि वह बच्चे के आने की खुशी मनाए या जिसके साथ उसने जीवन के सपने संजोए थे उसकी मौत का गम। बताया कि इस फिल्म की कहानी स्क्रीनराइटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुंबई में पंजीकृत है और यह फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वाराकी ओर से प्रमाणित है। दीपक की हिंदी व अंग्रेजी में अब तक दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी इस शॉर्ट फिल्म की कामयाबी पर सिनेमा प्रेमियों ने खुशी प्रकट की है।