उत्तराखण्ड

शातिंपुरी जीआईसी में विधायक बेहड़ ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

शातिंपुरी राजकीय इण्टर कालेज के दो दिवशीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को कार्याक्रम के मुख्य अतिथि विधायक तिलक राज बेहड़ ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय बाउण्ड्रीवाल के निर्माण को पांच लाख रूपये की दूसरी किस्त शीघ्र जारी करने व विद्यालय खेल मैदान के भरान एवं समतलीकरण को जिलाधिकारी के खनन न्यास निधि से कराने का भरोसा दिया। विधायक बेहड़ ने विद्यालयों में वार्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप पठन पाठन को बेहतर बनाने के लिए जिला एवं प्रदेश में विभागीय अधिकारियों के स्तर पर मासिक समीक्षा एवं मौनिटरिंग कराने आवश्यकता बताई।

उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा के सभी स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले विधायक बेहड़ ने 10 लाख रूपये की विधायक निधि से निर्मित विद्यालय की चार दिवारी व मां नंदा देवी मंदिर के सौंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने भगवान श्री गणेश व सरस्वती वंदना के साथ ही कुमांऊनी, गढ़वाली एवं देशभक्ति व पंजाबी गीतों से प्रेरित रंगारंग सारंस्कृतिक कार्यक्रमों की सानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता एनपी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डाॅ० गणेश उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा, एसएमसी अध्यक्ष इन्दर मेहता, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, कैलाश जोशी, सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद जोशी, सेवानिवृत कैप्टन देवेन्द्र सिंह कोरंगा, सेवानिवृत कैप्टन कल्याण सिंह रौतेला, केडी जोशी, डाॅ० बीसी भट्ट, एनएसएस सह प्रभारी एवं प्रवक्ता अर्थशात्र सुनील श्रीवास्तव, पीएन सिंह, रानी बसेड़ा, निहारिका पाण्डे, प्रभा राणा, प्रियांका रावत, अनिल कुमार, बृजेश गुप्ता, लीला देउपा व छात्र सीएम गोबिन्द सिंह कोरंगा मौजूद रहे।