उत्तराखण्डधर्म/संस्कृति
शांतिपुरी में नवरात्री पर हो रहे मंदिरों में कीर्तन-भजन
गुरूवार को शांतिपुरी में सारदीय नवरात्र के पंचमी पर्व पर क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं ब्रतधारी महिलाओं की भीड़ लगी रही। जहां लोगों ने अपनी आराध्य देवी की पूजा अर्चना कर दिन भर कीर्तन-भजन कर किए। शांतिपुरी के जवाहरनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ब्रतधारी महिलाओं ने कीर्तन भजन कर भगवान श्री गणेश, शिव पार्वती एवं मां नवदुर्गा का गुणगान किया।
पुजारी पॅ० पूरन चंद्र पपने ने पूजा अनुष्ठान संपन्न किए और भग्वान को भोग लगाकर सामूहिक आरती के साथ देर साम को प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान माया देवराड़ी, गीता शर्मा, उमा कठायत, नीतू भट्ट, बबीता भट्ट, तुलसी कठायत, प्रभात शर्मा, चंपा राठौर, माया शर्मा, ज्योति भट्ट, हिना शर्मा, स्वाति भट्ट, नीलम शर्मा, माया भट्ट, गीता कठायत, इंदू कठायत, पूनम देवराड़ी आदि मौजूद रहीं।