उत्तराखण्ड

करवा चौथ पर शांतिपुरी व बिंदुखत्ता में हुई सामूहिक पूजा अर्चना

खबर शेयर करें -

बुधवार को पति पत्नी के अटूट प्रेम का पर्व करवा चौथ पर शांतिपुरी नंबर दो सत्संग आश्रम व ढकानी स्थित माँ नंदा देवी मंदिर और शांतिनगर के शिव मंदिर में निर्जला व्रत धारी सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान शांतिपुरी नंबर 1,2,3,4, जवाहरनगर, शांतिनगर, गांधीनगर, जयग्राम, भरतपुर, नगला, गोलगेट, शीशम भुजिया आदि क्षेत्रों के सभी मदिरों में महिलाओं ने सामूहिक कीर्तन भजन एवं नृत्य कर मां नंदा को प्रसन्न कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।

निर्जला व्रतधारी सुहागिनों ने देर शाम उगते चांद का दीदार कर अपने पति के हाथों उपहार एवं जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया। व्रत पूर्ण करने के उपरांत सुहागिन जोड़ी में दंपतियों ने अपने घर के बड़े-बूढ़ों से सुखी जीवन का आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान ताराभोज बिष्ट, रितिका नेगी बिष्ट, नीलम धपोला बिष्ट, बीना मटियानी, तनुजा जोशी, किरन जोशी, सोनी कोरंगा, ऋतु जोशी, दुर्गा कोरंगा, स्वाति भट्ट, धना कोरंगा, सपना कोरंगा, दीपा कन्याल, आशा कोरंगा, प्रेमा जोशी, रेखा कोरंगा, हेमा कोरंगा, शिखा कोरंगा, पूजा बिष्ट, कोमल कोरंगा, भावना कोरंगा, रोशनी पुरोहित, संगीता कोरंगा, संगीता जोशी, विमला कोरंगा, अर्चना डिमरी, उमा कोरंगा, कला डिमरी, मीरा देवी, ज्योति डिमरी, नेहा जोशी, निर्मला कोरंगा, मीनाक्षी कुनियाल, भावना कोरंगा, हेमा डिमरी, नेहा कोरंगा, हेमा गड़िया, नेहा परिहार, गीता कोरंगा, चंपा कोरंगा, शांति कोरंगा, लता देवी आदि मौजूद रहे।