जवाहरनगर में एक सप्ताह से बंद पड़ी है पेयजल सप्लाई
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में स्वजल द्वारा अव्यवस्थित रूप से बिछाई जा रही लाइन के कारण गांव में पहले से मौजूद पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। गांव में पुरानी पेयजल लाइलों के जगह-जगह ध्वस्त होने से ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो रही है। आलम ये है कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हेण्ड पम्प, टयूबवैल आदि दूसरे श्रोतों की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित बिशन सिंह मेहरा का आरोप है कि स्वजल के कार्य में संबंधित ठेकेदार मनमानी से काम कर रहा है। जिसके कारण गांव की सारी सड़कें व पेयजल सप्लाई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि अभी नयी लाइन में पानी की सप्लाई आने में करीब आठ महिने का समय लग सकता है। ऐसे में पानी की सप्लाई का यही हाल रहा तो आने वाली गर्मी ग्रामीणों के लिए बहुत दुखदायी साबित हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से स्वजल के कामों की नियमित मौनिटरिंग कर आम जनमानस को समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।