Uncategorized

शांतिपुरी में किसानों को दी खेती व मत्स्य पालन की जानकारी

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में शुक्रवार को कृषि विभाग व मत्स्य विभाग की ओर से आत्मा परियोजना के तहत किसानों को एक दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण प्रधान चंद्रकला मिशन कोरंगा की अध्यक्षता में दिया। प्रशिक्षण शिविर में किसानों को संबोधित करते हुए विकासखंड प्रभारी कृषि धनपाल सिंह यादव ने कृषि केंद्र से मिलने वाले गेहूं बीज 2967, डीबी डब्ल्यू 332 व डीबी डब्ल्यू 327 प्रजातियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को यह बीज 4283 रुपए प्रति कुंतल के सरकारी रैटों पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की प्राप्ति के लिए केवाईसी को अपडेट करने तथा कृषि केंद्र के माध्यम से सरसों बीज किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही। मत्स्य निरीक्षक सोनू भंडारी ने मत्स्य पालन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराकर भारत सरकार से मिलने वाली सब्सिडी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों को छोटे स्केल पर क्लस्टर कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालन के लिए अधिकतम प्रति सात बायोफ्लॉक्ड टैंक पर 3 लाख का लोन भारत सरकार से जारी किया जा रहा है। जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। शिविर में प्रगतिशील किसान व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, हरीश कोरंगा, सेवानिवृत्ति जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी भुवन चंद्र बुघानी, चंद्रमणि जोशी, राजेश पांडे, भूपेंद्र रजवार, कमल रजवार, मोहन सिंह कोरंगा, सचिन कोरंगा, बबलू शूठा, भूपेश आर्या, ओम प्रकाश आर्या आदि उपस्थित रहे।