स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में वन विभाग ने किया बंदरों का रेस्क्यू
शातिंपुरी क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने बंदरों को रेस्क्यू कर उनकी नसबंदी करने के बाद सुरक्षित अन्यत्र जंगलों में छोड़ा गया। जवाहरनगर शांतिपुरी क्षेत्र में लंबे समय से बंदरों के आतंक से किसान परेशान थे। जिससे निजात पाने के लिए किसानों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़े जाने की गुहार लगाई। सोमवार को वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जवाहरनगर क्षेत्र से बंदरों को रेस्क्यू कर उन्हें रानीबाग सेंटर ले जाया गया। जहां बंदरों की नसबंदी करने के बाद उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया।
वन क्षेत्राधिकारी रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से बंदरों द्वारा फसलों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने की शिकायतें किसानों द्वारा की जा रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को विभागीय टीम ने पिंजरे लगाकर जवाहरनगर क्षेत्र से बंदरों का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम में दीप आर्या फारेस्टर, मोनू बीट इंचार्ज और नीरज रावत वन आरक्षी मोजूद थे।