उत्तराखण्ड

शांतिपुरी नंबर 4 में गोला नदी से हो रहा भू-कटाव

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर 4 चंद्रपुरी के समीप ग्रामीणों के खेतो के किनारे गोला नदी में समा रहे हैं। बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गोला नदी का जलस्तर काफी बढ़ा गया है, जिससे भू कटाव लगातार जारी है। क्षेत्र में लागातार हो रही बारिश से ग्रामीणों को डर सता रहा है कि नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ा तो निश्चित रूप से वह उनके खेतों को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा सकती है।

ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया की तेजी से भू कटाव हो रहा है, जिससे कई किसानों की काफी जमीन नदी में समा गई है। वही ग्रामीण गिरिचंद भट्ट, आन सिंह, तेज सिंह मेहरा, प्रयाग सिंह, केशर सिंह, रूपराम, हरीश राम, जोगा सिंह कोरंगा, भुपाल सिंह कोरंगा, गोविंद सिंह कोरंगा आदि किसानों की जमीन में भी भू कटाव हुआ है।